Govt. Homoeopathic Medical College Aligarh has made the First Homoeopathic Corona Quarantine Ward in the hospital to provide care to the suspected Novel Coronavirus COVID-19 patients.
उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय अलीगढ़ में प्रदेश का पहला क्वॉरेंटाइन वार्ड बना हुआ है जिसका प्रबंधन महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य डॉक्टर योगेंद्र सिंह माहुर कर रहे हैं होम्योपैथिक के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए प्रयास कर रहे हैं।चिकित्सालय के अंत: विभाग प्रभारी डॉ अनुराग त्रिपाठी ने बताया आपातकालीन किसी भी स्थित से निपटने की लिए पूरी ब्यवस्था है।मुख्य चिकित्साधिकारी से भी पूरा सहयोग लिया जाएगा अवश्यक्तानुसार।