*राष्ट्रीय चिकित्सा मंत्री माननीय डॉ हर्षवर्धन जी ने होम्योपेथी की प्रशंसा में HDA को लिखा संदेश पत्र*
#HDA द्वारा 12 मार्च से 10 अप्रैल तक एक माह के अवयेरनेश कैम्पेन हेतु सभी होम्योपेथिक चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सा मंत्री माननीय #डॉ_हर्षवर्धन_जी द्वारा उत्साहवर्धन एवं प्रंशसा पत्र प्रदान करने पर सभी होम्योपेथिक चिकित्सक आभार व्यक्त करतें हैं। किन्तु खेद है कि कोरोना कहर के चलते लॉकडाउन स्थिति उत्पन्न होनें से उपरोक्त अभियान संगठन द्वारा स्थगित कर दिया गया हैं। सभी होम्योपेथिक चिकित्सक आपसे निवेदन करते हैं कि यदि इस महामारी से बचाव के युद्ध में सभी होम्योपेथिक चिकित्सक अपना योगदान देनें को कटिबद्ध हैं। यदि केन्द्र व अन्य राज्य सरकारें होम्योपेथिक चिकित्सकों को मौका प्रदान करती हैं, होम्योपेथिक चिकित्सक आपके आभारी रहेंगे।
