
B Jain Publishers & Team Homeopathy 360 Congratulates Dr Arun Bhasme For Receiving Lifetime Achievement Award By Maharashtra University Of Health Sciences On The Occasion Of 22nd Foundation Day Of MUHS
महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइन्स के स्थापना के 22 साल के लंबे इतिहास में पहली बार एक वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण भस्में को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। यह पूरे देश के होमियोपैथिक चिकित्सक के लिये अत्यधिक गौरव का विषय है। डा भस्में जी अत्यन्त ही सवेदनशील प्रतिभाशाली और कर्त्तव्यनिष्ठ होमियोपैथ है जो अविरल होम्योपैथी के विकास और पसार के लिये पर्यटनशील रहे हैं। हम सभी आज डॉ अरुण भस्में के इस विशिष्ट सम्मान से आनन्दित है। में डॉ अरुण भस्में को हृदय में बधाई और आशीर्वाद देता हूँ। सर्वदा औऱ भी प्रगति के पथ पर चल सबों के लिये प्रेरणा बने रहे।